अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर इस्राइल आए अमरिंदर ने कहा कि भारत को एक युवा एवं जिंदादिल नेता की जरूरत है ताकि देश को मौजूदा समस्याओं से मुक्ति दिलाई जा सके और वैश्विक मानचित्र पर इसे ठोस रूप में दोबारा स्थापित किया जा सके। अमरिंदर ने एक बयान में कहा, ‘राहुल में प्रधानमंत्री बनने की सारी काबिलियत है। मैंने हमेशा कहा है कि देश की अगुवाई करने के लिए वह सबसे सही शख्स हैं।’
उन्होंने यह भी कहा कि लोग भाजपा के ‘कुशासन’ से परेशान हो चुके हैं। अमरिंदर ने कहा, ‘भाजपा से लोगों का पूरी तरह मोहभंग हो चुका है और वे सकारात्मक बदलाव चाहते हैं।’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, देश के आर्थिक हालात देखिए, कि डॉलर के मुकाबले रुपये की क्या हालत हो गई है।
अमरिंदर ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव जीतेगी और उसे वहां किसी सहयोगी की जरूरत नहीं पड़ेगी।