क्या आपको भी स्मार्टफोन पर हाई ग्राफिक्स गेम खेलना पसंद है, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपको 5 ऐसे गेमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घंटों इन पर गेम खेल सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में आपको फास्ट फ्रेम रेट मिलता है, जिससे हाई ग्राफिक्स गेम आपके फोन पर स्मूथ चलते हैं। इसके अलावा इनमें लगे प्रोसेसर गेम के दौरान फोन को हैंग होने नहीं देते हैं। वहीं, इनमें लगी पावरफुल बैटरी ज्यादा समय तक का बैकअप देती हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।
Samsung Galaxy S9 Plus
डिस्प्ले- Samsung Galaxy S9 Plus में 6.2 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2960 × 1440 है।
परफॉर्मेंस- फोन में 6GB की रैम दी गई है। फोन तीन मेमोरी ऑप्शन 64GB, 128GB और 256GB में उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर काम करता है। वहीं, पावर के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
OnePlus 6
डिस्प्ले- OnePlus 6 में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का अस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन में आपको बेजल-लेस एज-टू-एज डिस्प्ले मिलता है।
परफॉर्मेंस- बात करें इसके प्रोसेसर की तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ऑक्टा-कोर पर रन करता है। फोन 6GB/8GB जीबी रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज के तीन वैरियंट में मौजूद है। इसमें पावर के लिए 3300 एमएएच की दी गई है।
Apple iPhone X
डिस्प्ले- Apple iPhone X में 5.8 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2436×1125 पिक्सल्स है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
परफॉर्मेंस- Apple iPhone X में 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन 64/256 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। पॉवर के लिए इसमें A11 Bionic चिपसेट लगा है। वहीं, इसमें 2716 एमएएच की बैटरी लगी है।
Apple iPhone 8 Plus
डिस्प्ले- आईफोन 8 Plus में 5.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 2691 एमएएच की बैटरी है।
परफॉर्मेंस- फोन को पॉवर देने के लिए इसमें A11 बायोनिक चिप लगी है। फोन में शानदार विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें लगा दमदार प्रोसेसर बिना हैंग किए रियर गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। फोन पर गेम खेलते समय आपको बैटरी बैकअप की चिंता करने की जरुरत नहीं है।
Moto Z2 Force
डिस्प्ले- Moto Z2 Force में 5.50 इंच का P-OLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसका अस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 70.4 फीसदी है।
परफॉर्मेंस- इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 पर रन करता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन 4GB रैम/64GB स्टोरेज, 6GB रैम/64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के तीन वैरियंट में मौजूद है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, पावर के लिए इसमें 2730 एमएएच की बैटरी दी गई है।