दुनियाभर में ना जाने कितने ही लोग हैं जो अपने घर, दफ्तर या दुकान में कई तरह की तस्वीरें लगाते हैं अब उनमे कुछ जानवरों या पक्षियों की तस्वीरें भी शामिल होती हैं. ऐसे में सामान्य तौर पर ऐसा माना जाता है कि तस्वीरों को लगाने से उस स्थल की सुंदरता बढ़ जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र इस पर कुछ और भी राय रखता है. जी हाँ, अब अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाए तो घर, दफ्तर या दुकान में लगाई जाने वाली तस्वीरों का वहां के लोगों पर सकारात्मक या नकारात्मक असर पड़ता है और इसी वजह से यह कहा जाता है कि हमें अपने घर, दफ्तर या दुकान में वही तस्वीर लगानी चाहिए जिससे उस स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने की बात कही गई है. अब आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर, दफ्तर या दुकान में हंस की तस्वीर लगाने के क्या फायदे हो सकते हैं.
1. कहते हैं कि हंस एक बहुत ही पवित्र पक्षी माना जाता है और वास्तु शास्त्र में घर, दफ्तर या दुकान में हंस की तस्वीर लगाने की बात कही गई है. कहते हैं कि हंस की तस्वीर लगाने से उस स्थल से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है इसी के साथ वहां के लोगों को सकारात्मक विचार आते हैं और वह हमेषा काफी प्रसन्न रहते हैं. इसी के साथ ऐसा भी कहा जाता है कि ‘बच्चों के स्टडी टेबल पर हंस की तस्वीर जरूर रखनी चाहिए क्योंकि इससे घर के बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में मन लगने लगता है.’
2. कहते हैं कि घर, दफ्तर या दुकान में हंस की तस्वीर लगाने से आर्थिक लाभ होता है और साथ ही हंस की तस्वीर लगाने से लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती हैं. मान्यता यह है कि इससे उस स्थान पर रहने वाले लोगों को अपने जीवन में धन की समस्या से नहीं जूझना पड़ता है और साथ ही वास्तु शास्त्र में घर पर हिंसक जानवरों की तस्वीरें लगाने के लिए भी मना किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal