कहीं ऐसा न हो लोकसभा चुनाव में आप बूथ से निराश होकर लौटें, हो जाइए चौक्कने…

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरकारी तंत्र सक्रिय हो चुका है। इसलिए आपके सचेत होने की भी जरूरत है। लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए यदि आप अभी से जागरूक नहीं हुए तो कहीं ऐसा न हो कि लोकसभा चुनाव में आपको बूथ से निराश होकर लौटना पड़े और आप सरकारी तंत्र को कोसते रहें। पहचान पत्र में नाम गलत होना, फोटो गलत लगना, उम्र में अंतर आदि समस्याएं स्थानीय स्तर की नहीं है बल्कि पूरे राष्ट्रीय स्तर की है। इसलिए समय रहते मतदाता पहचान पत्र में कमियां सही कराने की जरूरत है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी पूरन चंद्र तिवारी बोले , फार्म छह भरकर मतदाता सूची में बढ़वाएं नाम
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भले ही विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा हो, मगर समस्याएं बरकरार हैं। रविवार को दैनिक जागरण के  ‘ प्रश्न-पहर ‘ सहायक निर्वाचन अधिकारी पूरन चंद्र तिवारी के समक्ष ऐसी अनेक समस्याएं आईं। मतदाताओं ने बूथों पर बीएलओ के न मिलने, तहसील स्थित बीआरसी से लौटा दिए जाने, पहचानपत्र न मिलने, सूची से नाम कट जाने की शिकायतें कीं। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने समस्याओं को सुना और समाधान भी बताया।

मेरा व मां का नाम सूची से गायब है। आठ साल पूर्व निधन के बाद भी पिताजी का नाम दर्ज है।
– विकास, खिरनीगेट 

आप माताजी और अपना नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरकर बीएलओ या तहसील स्थित बीआरसी पर जमा कर दें। नाम दर्ज हो जाएगा। पिता का नाम हटवाने के लिए फार्म सात भरें।

जवां ब्लाक के मंजूरगढ़ी बूथ पर आए बीएलओ को दो बार फार्म छह भरकर जमा कर चुका हूं, मगर सूची में नाम नहीं आया।
– बुंदू, श्याम नगर 

बूथ पर जाकर बीएलओ के पास मतदाता सूची को देखें। नाम न हो तो पुन: फार्म-छह भर दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com