पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में आतिशबाजी तथा कई जगह वेदपाठ

बाबा भोले की नगरी वाराणसी आज बेहद उत्साहित है। यहां के लोगों को इंतजार है बर्थडे ब्वाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां पर आगमन का। पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी विशेष विमान से सांय 4:50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। उनके आगमन से पहले ही यहां के लोगों का उत्साह चरम पर है। यहां के मुस्लिम इलाके दालमंडी में बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही आतिशबाजी करने में लगे हैं। यहां पर तरह-तरह से पटाखों के साथ यह लोग अपने प्रिय नेता का इंतजार कर रहे हैं। सुबह हर-हर महादेव के नारे के साथ ही काशीवासियों ने अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 68वें जन्मदिन की बधाई दी। दालमंडी इलाके में मुस्लिम महिलाओं ने आतिशबाजी के बीच केक काटकर पीएम को जन्मदिन की बधाई दी। कहा कि आज मोदी के चलते मुस्लिम महिलाएं भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

वाराणसी के पाणिनी कन्या महाविद्यालय की छात्राएं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सुबह से ही वेदपाठ में लगी हैं। मोदी शाम को वाराणसी आएंगे लेकिन सुबह से ही पीएम की लंबी उम्र, स्वास्थ्य की कामना करते हुए पूजा-पाठ किया। कहीं केक कटे तो कहीं लड्डू बंटे। पाणिनि कन्या विद्यालय की छात्राओं ने पीएम मोदी के 68वें जन्मदिन पर 68 कुंडिय महायज्ञ कर उनके दीर्घायू होने की कामना की। छात्राओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बेटियों के लिए जो प्रयास किया है वह पहले किसी और ने नहीं किया। भाजपा के बौद्धिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डा. सुनील मिश्रा द्वारा आयोजित 68 कुंडिय महायज्ञ में सभी बहनों ने एक साथ 68 कुंडों में आहूति देकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com