आखिर क्यों लिखा होता है आपकी जींस या पैंट की चेन में YKK, जानें क्या है इसका मतलब

वैसे तो फुर्सत में बैठे लोगों के दिमाग में खूब खुराफाती सवाल आते हैं. ये वो लोग होते हैं जिनकी ज़िन्दगी में गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड नहीं होते हैं, क्योंकि जिनके ज़िन्दगी में प्यार होता है उनके दिमाग में सवाल कम, टेंशन ज़्यादा होती है. खैर आते हैं मुद्दे पर, क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पैंट या जींस की चेन में YKK क्यों लिखा होता है.

असल में YKK काफुलफॉर्म Yoshida Kōgyō Kabushikigaisha है. ये दुनिया की सबसे पहली ज़िप निर्माता कंपनी है. एक आंकलन के हिसाब से दुनियाभर की आधी से ज़्यादा ज़िप यहीं से बनी हुई हैं. ये 71 देशों में मौजूद है.

साल 1934 में टोक्यो के एक व्यापारी Tadao Yoshida ने इसका आविष्कार किया था. किसी बड़ी खोज पर ध्यान न देते हुए इस छोटी-सी खोज ने आज अरबों लागों की इज़्ज़त बचा रखी है और लाखों लोगों के रोज़गार का ज़रिया है. चेन के अलावा YKK कपड़ों और बैग में लगने वाले और भी उत्पाद बनाती है.इस कंपनी का सबसे बड़ा प्लांट Georgia, USA में है, जहां हर रोज़ 70 लाख ज़िप बनाती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com