गोहद नगर वासियों को जल्द ही सड़क पर पसरे अंधेरे से मुक्ति मिल जाएगी। पीडब्डूडी विभाग द्वारा 1 करोड़ 22 लाख की लागत से स्टेशन रोड से लेकर बनीपुरा तिराहा तक की फोरलेन सड़क पर एलईडी लाइट को लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। एलईडी लाइट के लगने से नगर का सौंदर्यीकरण होने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को अंधेरे से मुक्ति मिल जाएगी। अंधेरा होने की वजह से रात के समय वाहन चालक सड़क पर बंधे मवेशियों को देख नहीं पाते थे, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
डिवायडर के बीच में सड़क के दोनों तरफ लगाई जाएगी एलईडी
स्टेशन तिराहा से लेकर गोलांबर तिराहे तक पीडब्लूडी विभाग द्वारा फोरलेन सड़क का निर्माण कराया गया है। फोरलेन सड़क के बीच में डिवायडर का निर्माण कराया गया है। डिवायडर के बीच में से अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन को बिछाया जा रहा है। अंडर ग्राउंड बिजली लाइन को डिवायडर पर लगने वाले खंभे से निकालकर सड़क के दोनों तरफ एलईडी लाइट को लगाया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal