सर्किट हाउस पर लाइन लगाकर दावेदारों ने दिए दिग्विजय सिंह को आवेदन

स्थान: सर्किट हाउस, समय: शाम 5 बजकर 3 मिनट, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह सर्किट हाउस के गेट पर खड़े थे। लोग लाइन में आवेदन लेकर उनके सामने से गुजर रहे थे। विधानसभा चुनाव की दावेदारी करने वाला हर व्यक्ति अपना आवेदन उन्हें देते हुए टिकट की गुहार कर रहा था। कुछ लोग ऐसे भी थे, जो केवल उनसे मिलने ही आए थे। विस चुनाव को लेकर कांग्रेस में नाराज और विभिन्न् कारणों से निष्क्रिय बैठे नेताओं के बीच समन्वय बनाने निकले दिग्विजय सिंह रविवार को भोपाल में प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सर्किट हाउस में लोगों से मिले।

रविवार को भोपाल में सिंह से मिलने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उन्हें सर्किट हाउस के गेट पर खड़े होकर लोगों के आवेदन लेना पड़े। इस बीच राजगढ़ क्षेत्र के जसवंत सिंह गुर्जर को देखकर दिग्विजय ने उनसे बात की। गुर्जर के साथ आए लोगों ने कहा कि इस बार खिलचीपुर से इन्हें टिकट दिलवा दीजिए। गुर्जर जनपद सदस्य हैं। कुछ अन्य जिलों से परिचित चेहरे दिखाई दिए तो उन्होंने उन्हें नसीहत दी कि जब वहां मुलाकात कर ली तो यहां क्यों आए? बार-बार एक बात करना अच्छा नहीं।

बंद कमरे में की कई नेताओं से मुलाकात

कलखीधाम के आचार्य प्रमोद कृष्णम से दिग्विजय सिंह ने करीब 15 मिनट बंद कमरे में मुलाकात की। इसी तरह पूर्व सांसद ताराचंद पटेल और कुलदीप सिंह भाटिया से भी सिंह ने अलग से बात की। कुछ नेताओं के कमरे में आ जाने पर सिंह ने उन्हें डपट भी लगाई। पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, हुकुमसिंह कराड़ा ने भी उनसे मुलाकात की। सोमवार को वन-टू-वन: बताया जाता है कि समन्वय समिति सोमवार को चुनिंदा लोगों से वन-टू-वन चर्चा करेगी। इनमें विधायक, पार्षद, जिला-जनपद पंचायत के सदस्य, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, पीसीसी के भोपाल में रहने वाले पदाधिकारी जैसे करीब 60 नेताओं को बुलाया गया है। मंगलवार को समिति ने पंगत में संगत कार्यक्रम भी रखा है।

सर्किट हाउस में मिलने वालों की भीड़ को यह बता रही है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस बार कांग्रेस की सरकार बनने का भरोसा है। समन्वय का पहला दौर इसी माह समाप्त होगा। दूसरा दौर इसके तुरंत बाद शुरू होगा। प्रत्याशी घोषित होने के बाद तीसरा दौर चलेगा।  दिग्विजय सिंह, अध्यक्ष, समन्वय समिति

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com