मैलकम टर्नबुल की जगह स्कॉट मॉरिसन बने ऑस्ट्रेलिया के नए PM

ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन को नया प्रधानमंत्री चुना गया है जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे. पद से हटाए गए नेता मैलकम टर्नबुल के करीबी सहयोगी मॉरिसन, पार्टी के भीतर हुए मतदान में 40 के मुकाबले 45 वोटों से जीते.

टर्नबुल की एक अन्य सहयोगी विदेश मंत्री जुली बिशप भी इस पद के लिए दौड़ में थीं, लेकिन वह पहले ही चरण के दौड़ में बाहर हो गईं.

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ पार्टी में विभाजन से राष्ट्रीय राजनीति में उथल-पुथल मच गई है. टर्नबुल क्वीनसलैंड उपचुनाव में मिली हार और चुनाव में खराब नतीजों के कारण दबाव में थे. ऑस्ट्रेलिया में मई 2019 में अगले चुनाव होने हैं.

विपक्षी लेबर पार्टी ने सरकार पर अराजक होने का आरोप लगाया है. टर्नबुल ने लिबरल पार्टी के नेता के रूप में अपने पद को लेकर जारी अटकलों को समाप्त करने के प्रयास में मंगलवार को कैबिनेट सदस्यों के साथ मतदान की शुरुआत की थी. उन्होंने मात्र 13 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com