राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने ट्रांसजेंडरों को खाद्य सुरक्षा योजना का विशेष लाभ देने के बाद अब सरकारी आवास योजनाओं में भी उनको दो प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है
इसके लिए स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजस्थान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पुष्पा माई ने कहा कि सरकार के फैसले के बाद ट्रांसजेंडर को अपने रहने का आवास मिल सकेगा।
ट्रांसजेंडर अब तक किराए के मकानों में गुजर बसर करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा आवासीय योजनाओं में दो प्रतिशत आरक्षण के बाद अब उनका अपने आवास का सपना पूरा होगा।