पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस एम कुरैशी ने सोमवार को दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिखकर भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता शुरू करने के संकेत दिए हैं। जबकि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इमरान खान को केवल बधाई संदेश दिया गया था। उसमें बातचीत के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं था। उस पत्र में रचनात्मक और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही गई थी।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लिया था। खान के 20 मंत्रियों वाली कैबिनेट में पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को विदेश मंत्री बनाया गया है। कुरैशी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमलों के वक्त भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे।