आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं। स्मार्टफोन में पर्सनल जानकारी सेव होने की वजह से उसे दूसरों की नजर से बचाने के लिए इनमें कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाते हैं। किसी स्मार्टफोन में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर पासवर्ड, पैटर्न या फिंगरप्रिंट लॉक जैसे फीचर्स होते हैं। इसके अलावा कई यूजर्स एप लॉक यूज करते हैं। ऐसा करने पर उनकी पसर्नल चैट, फोटोज या डॉक्यूमेंट्स कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख पाता। इसके अलावा फोन की गैलरी, व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेज, कॉन्टेक्ट नंबर आदि भी लॉक किए जाते हैं। ऐसे यदि कभी आप अपना एप लॉक भूल गए तो बड़ी मुश्किल हो जाती है क्योंकि बिना पासवर्ड के आप उसे अनलॉक नहीं कर सकते हैं। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए लॉक हुए फोन बहुत ही आसानी से खोल सकते हैं।