पाकिस्तान के भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान के पद नामित प्रधान मंत्री इमरान खान से मुलाकात की। अब तक इमरान सिर्फ अमेरिका, रूस, ईरान, सऊदी अरब, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात के उच्चायोग से ही मुलाकात की है। ये मुलाकात इमरान के शपथ ग्रहण से पूर्व हुई है।
इससे पूर्व पाकिस्तान में चुनावों के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर इमरान खान को बधार्इ दी थी और दोनों देशों को नए रिश्ते विकसित करने पर जोर दिया था। बताया जाता है हि बिसारिया ने इमरान खान से यह मुलाकात बनी गाला हवेली में की है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली पर जोर दिया गया और बातचीत से मुद्दों को सुलझाने के लिए कहा गया। लेकिन इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है कि बातचीत के दौरान कश्मीर के मु्द्दे को नहीं उठाया हो। इमरान ने यह बात विजय संबोधन के दौरान भी की थी। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर विश्वास बहाली के लिए भारत एक कदम उठाने के लिए तैयार है तो हम दो कदम उठाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal