गूगल और लेनोवो ने लांच की Smart डिस्प्ले डिवाइस, जो सुनकर, बोलकर और छू कर आपकी जिंदगी बदल देगी

चाइनीज टेक कंपनी लेनेवो ने गूगल के साथ मिलकर दुनिया में पहली बार एक ऐसी ‘स्‍मार्ट डिस्प्ले’ डिवाइस लॉन्‍च की है, जो कि न सिर्फ इंटरैक्टिव डिस्प्ले स्क्रीन से लैस है, बल्कि वो गूगल असिस्टेंट स्‍पीकर की सारी स्‍मार्ट सर्विसेस भी उपलब्‍ध कराती है। इस स्मार्ट डिस्प्ले में गूगल असिस्टेंट इनबिल्ट है, जो यूजर की बात सुनकर जवाब भी देता है और उन्हें तमाम जरूरी चीजें भी दिखाता है। स्मार्ट डिस्प्ले में गूगल मैप्स, YouTube, कैलेंडर, डुओ और फोटोज जैसे Google के तमाम फीचर्स मौजूद हैं। यह अनोखी स्मार्ट डिस्प्ले डिवाइस देखती भी है और दिखाती भी, बोलती है, सुनती है और टच से भी चलती है।

स्‍मार्ट डिस्‍प्‍ले एंड वायस असिस्‍टेंट। फोटो : साभार गूगल ब्‍लॉग

स्‍मार्ट होम डिवाइसेस को कंट्रोल करने में सक्षम
गूगल असिस्टेंट के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर क्रिस टर्केस्‍ट्रा ने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यह हाइली इंटरैक्टिव टच एंड वॉइस कॉन्बिनेशन से बनी स्मार्ट डिस्प्ले डिवाइस रोजमर्रा के ऑनलाइन कामों के साथ-साथ स्मार्ट होम डिवाइसेस को कंट्रोल करने में सक्षम है। यह डिवाइस यूजर द्वारा दिए जाने वाले तमाम मल्टीटास्किंग कामों को वॉइस या टच कमांड से पूरा कर सकती है। फिलहाल इस स्मार्ट डिस्प्ले के साथ Google 3 महीने की YouTube प्रीमियम सर्विस ऑफर कर रहा है, यानि कि इस स्मार्ट असिस्टेंट की मदद से आप बेहतरीन ब्रेकफास्ट या डिनर स्टेप बाय स्टेप देखते हुए बना सकते हैं, माइक्रोवेव का टाइमर सेट कर सकते हैं और जितनी देर में खाना बने उस उस दौरान आप इस डिवाइस द्वारा अपने म्‍यूजिक सिस्‍टम या स्‍मार्टफोन पर मनपसंद म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com