कानपुर। दुनिया भर में इंटरनेट तो हम सब यूज करते हैं और अपने तमाम ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड भी बनाते हैं लेकिन कब कौन सा पासवर्ड लीक हो जाए या गलत हाथों में चला जाए, पता करना मुश्किल है। पर अब इस ऑनलाइन खतरे से बचा जा सकता है। सी-नेट की रिपोर्ट बताती है कि दुनिया भर में फेमस पासवर्ड मैनेजर डैशलेन अपने यूजर्स के लिए एक ऐसी ऑनलाइन सिक्योरिटी सर्विस लेकर आया है जो इंटरनेट के डार्क वेब में आपके डेटा या फिर पासवर्ड की लीक या चोरी की जानकारी फौरन आपको देगा, ताकि डेटा या पैसों के नुकसान से पहले आप ही आप अपने पासवर्ड बदल सकें। ऐसा करने के लिए डैशलेन ने अपनी ऐप में खासतौर पर डार्क वेब मॉनिटिरिंग फीचर जोड़ा है।
ऐप का स्क्रीनशॉट। फोटो : साभार प्लेस्टोर
क्या होता है डार्क वेब?
इंटरनेट का संसार बहुत बड़ा है। हम सर्च इंजन पर बहुत सारी चीजें सर्च करते हैं। वो वेबसाइट या पेजेस इस दुनिया में कहीं भी बने हों, हमें सर्च इंजन पर दिख जाते हैं लेकिन पूरे इंटरनेट पर तमाम ऐसे छुपे हुए पेजेस और सर्विसेज हैं जिनमें ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और डेटा मौजूद हैं। जो किसी भी सर्च इंजन पर दिखाई नहीं देते। डेलीमेल के मुताबिक, इंटरनेट के इन छुपे हुए हिस्सों को ही डार्क वेब कहा जाता है। डार्क वेब में नशीली दवाओं के कारोबार, चुराए गए लॉगिन पासवर्ड या नेट बैंकिंग डिटेल्स, हथियारों की बिक्री और वैश्यावृति जैसे कामों से जुडी़ तमाम वेबसाइटें मौजूद होती हैं। डैशलेन पासवर्ड मैनेजर अब इसी डार्क वेब की डीप मॉनिटिरिंग करेगा और अपने यूजर्स के किसी भी डेटा या पासवर्ड के लीक या शेयर होने की सूचना नोटिफिकेशन द्वारा अपने यूजर्स को तुरंत देगा ताकि वह आने वाले किसी भी खतरे या फ्रॉड से बच सकें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal