लार्ड्स में इतनी खतरनाक गेंदबाजी करता है ये गेंदबाज कि घुटने टेक देते हैं बल्लेबाज, कोहली हो जाएं सतर्क

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्त को लार्ड्स में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं, ऐसे में मेहमान टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबर आने की कोशिश करेंगे। हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इंग्लिश टीम की गेंदबाजी इस समय काफी मजबूत है। खासतौर से 36 साल के जेम्स एंडरसन इस उम्र में भी जितनी तेजी से गेंद स्विंग कराते हैं, यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं। ऊपर से यह मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा जहां एंडरसन काफी खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं। 
विराट कोहली को आउट करने के बाद जश्न मनाते जेम्स एंडरसन। फाइल फोटो
एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लार्ड्स मैदान पर कुल 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें कि 94 विकेट उनके नाम हैं। दुनिया में किसी भी मैदान पर इतने विकेट किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिए। एंडरसन के लिए लॉर्ड्स काफी लकी हैं। वह यहां 100 विकेट पूरे करने से बस 6 कदम दूर हैं। भारत के खिलाफ 9 अगस्त से शुरु होने वाले दूसरे मैच में एंडरसन अगर 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो उनके नाम एक मैदान पर 100 शिकार करने का कारनामा दर्ज हो जाएगा।

भारत के खिलाफ 3 मैचों में 19 विकेट
जेम्स एंडरसन का लॉर्ड्स मैदान पर भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, एंडरसन ने इस मैदान पर इंडिया के अगेंस्ट कुल तीन टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए हैं। दो बार तो वह 5 विकेट ले चुके। यही नहीं पिछली बार विराट जब इंग्लैंड दौरे पर आए थे तब लॉर्ड्स में एंडरसन ने ही उनको 25 रन पर आउट किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com