। इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लॉमबोक में रविवार को भूकंप के तेज झटकों ने कई लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 दर्ज की गई। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, इस भूकंप से कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई, 200 से ज्यादा घायल हुए और हजारों लोग अभी लापता हैं। स्थानीय मीडिया का कहना है कि भारी झटकों से हजारों घर ध्वस्त हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने सोमवार को एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो ग्युटेरेस ने पीड़ितों के परिवार, सरकार और इंडोनेशिया के लोगों के लिए शोक व्यक्त की है और साथ ही उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है।
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (आईएफआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘भूकंप ने देश में तबाही मचा दी है। कई लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए। घायल हुए सैकड़ों लोगों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है लेकिन मरने वालों संख्या अभी और बढ़ सकती है।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है। इसके साथ आईएफआरसी ने यह भी बताया कि भूकंप के झटकों के बाद लॉमबोक के कुछ क्षेत्रों में बिजली और टेलीफोन लाइनें काट दी गईं।
कुछ दिन पहले भी आया था भूकंप
बता दें कि पिछले रविवार को भी इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लॉमबोक में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। 6.4 तीव्रता के इस भूकंप से 17 लोगों की मौत हो गई थी और 160 लोग घायल हुए थे। उस वक्त भूकंप के झटके बाली द्वीप में भी महसूस किये गए थे लेकिन इससे वहां किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली थी।