पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग में करीब 50 नए सदस्यों के नाम जुड़ेंगे। आपराधिक गतिविधियों के साथ ही भू-माफिया की श्रेणी में शामिल करीब 10 से अधिक गुर्गों की जल्द ही हिस्ट्रीशीट भी खुलेगी। इसकी तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। इससे गैंग में खलबली मच गई है। अतीक इस वक्त देवरिया जेल में बंद है। 
खुल्दाबाद क्षेत्र के चकिया निवासी अतीक अहमद पुत्र स्व. हाजी फिरोज अहमद का पुलिस रिकार्ड में आइएस (इंटर इस्टेट) 227 गैंग है। अतीक इस अतंरराज्यीय दस्यु गैंग के लीडर है। 16 जून, 2007 को शासन से अनुमोदित इस गैंग में उस वक्त 121 सदस्य थे। यह गैंग उत्तर प्रदेश और बिहार में प्रभावी है। रविवार को जब आइजी एसटीएफ अमिताभ यश ने गैंग के बारे में जानकारी ली तो कई नए तथ्य सामने आए। इस पर उन्होंने अतीक के गैंग चार्ट को अपडेट करने को कहा। एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देश पर सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र ने संबंधित थानों से गैंग के नए व मृत सदस्यों की जानकारी मांगी है। इसके बाद सूची अपडेट होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal