भारत-नेपाल पर साइबर अपराधियों ने संजाल फैला रखा है। साइबर अपराधियों की निगाहें सरकारी धन से लेकर आम आदमी के खातों पर है। जरा सी भी चूक गए तो मेहनत की सारी कमाई खाते से गायब हो जाएगी। साइबर अपराधियों के जाल में फंस कर लोग लाखों की रकम गवां चुके है। साइबर अपराधियों का जाल दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है। एसपी सभाराज ने बताया कि साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर लगातार प्रयास जारी है। पुलिस कर्मियों को साइबर अपराध रोकने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी समय समय पर दिलाया जा रहा है। थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए है।
- केस एक- रामगांव थाना क्षेत्र के टेडिय़ा निवासी अतुल सिंह का एक्सिस बैंक में खाता है। उनके बैंक के क्रेडिट कार्ड से अपराधियों ने 46 हजार 41 रूपये साइबर अपराधियों ने उड़ा दिए।
- केस दो- दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज मुहल्ला निवासी अर्शी बानो पुत्री कासिम को झांसा देकर साइबर अपराधियों ने दो लाख 16 हजार रूपये ऐठ लिए।
- केस तीन- दरगाह थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी रंजीत श्रीवास्तव से भी 20 हजार रूपये साइबर अपराधियों ने पार कर दिए।
- केस चार- रामगांव के बसौना माफी निवासी विनय कुमार के एटीएम से साइबर अपराधियों ने 68 हजार 934 रूपये निकाल लिए।