क्या उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण के अपने वायदे से मुकर रहा है? क्या वह अपने परमाणु कार्यक्रम को गोपनीय तरीके से आगे बढ़ा रहा है? इन सवालों के बीच एक बार फिर अमेरिका के एक अखबार ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया गुपचुप तरीके से अब भी परमाणु और मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। यूएन के गोपनीय दस्तावेज के आधार पर अखबार ने कहा कि ट्रंप और किम जोंग के बीच हुई वार्ता के बाद भी उत्तर कोरिया ने परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं किया है।
कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया यमन में सऊदी अरब के खिलाफ लड़ने वाले विद्रोहियों सहित मध्य पूर्व और अफ्रीकी राज्यों तक हथियार निर्यात करके संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का भी उल्लंघन कर रहा है। ये कोयले, पेट्रोलियम और वस्त्र उत्पादों को भेज रहा है। पुंग्ये-री परमाणु परीक्षण स्थल के ध्वस्त करके के दो महीने बाद यह रिपोर्ट सामने आई है। उत्तर कोरिया ने पुंग्ये-री को ध्वस्त करने से पहले अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के एक समूह को आमंत्रित भी किया था, ताकि वे भी ये दृश्य देख सकें।
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने संकेत दिया था कि वह अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे-इन के साथ एक अप्रैल की बैठक में परमाणु निरस्त्रीकरण करने को तैयार थे। किम की इस प्रतिज्ञा का दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन ने किया था और जून में खुद ट्रंप ने किम से मुलाकात भी की, जहां किम ने अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि भी की थी।