लगातार 5वें दिन बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 340 अंक चढ़ा, निफ्टी पहली बार 11200 के पार

लगातार 5वें दिन बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 340 अंक चढ़ा, निफ्टी पहली बार 11200 के पार

नई दिल्ली: लगातार पांचवें दिन भारतीय शेयर बाजार ने इतिहास रचा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनियों के बेहतर नतीजों के दम पर बाजार ने यह छलांग लगाई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 340 अंकों की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड हाई 37,325.62 के स्तर पर पहुंचा. वहीं, निफ्टी ने भी पहली बार 11,200 के आंकड़े को पार कर 11252.90 का नए रिकॉर्ड बनाया. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी औऱ 0.62 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स 275 अंक और निफ्टी 69 उंक ऊपर है.लगातार 5वें दिन बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 340 अंक चढ़ा, निफ्टी पहली बार 11200 के पार

निफ्टी पहली बार 11,200 के पार
– 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया. निफ्टी 11,252.90 के नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
– 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था.
– 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था.

लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स का रिकॉर्ड
– सेंसेक्स ने लगातार पांचवें दिन नए रिकॉर्ड को छुआ है. शुक्रवार को सेंसेक्स नए रिकॉर्ड हाई 37,325.62 के स्तर पर पहुंचा. इस दौरान सेंसेक्स 340 चढ़ा था.
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था.
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया.
– 24 जुलाई- सेंसेक्स ने 36902.06 स्तर को रिकॉर्ड स्तर छुआ.
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर छुआ.

एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 27,607.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में दर्ज की गई है. FMCG इंडेक्स 3.13 फीसदी तक चढ़ा. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.51 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.36 फीसदी औऱ रियल्टी इंडेक्स में 0.62 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
कारोबार के दौरान लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.61 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी तक मजबूत हुआ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com