मिडिल इस्ट एशिया में बेली डांस जितनी तेजी से पॉपुलर हुआ उतनी तेजी से किसी भी डांस फॉर्म ने अपने हाथ पांव नहीं पसारे। देखने में बेहद शांत और शालीन लगने वाला डांस शरीर पर जबरदस्त कंट्रोल के बाद बाहर निकल के आता है। कमर, कंधे और हाथों के संतुलन को बनाते वक्त चेहरे पर मुस्कान भी सजानी होती है। बेली डांस करने वालों से यूट्यूब और फेसबुक के वीडियो सेक्शन भरे हुए हैं।लेकिन परफेक्शन कुछ में ही है।
ऐसे ही एक डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। लोग आंखे गड़ा कर दो लड़कियों के डांस को देख रहे हैं। दिलबर गाने पर इन दोनों डांसर के डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। डांस किया है सृष्टि कश्यप ने। वीडियो अपलोड हुआ है ग्रुविंग लेग्स नाम के यूट्यूब के पेज पर।
देखे विडियो:-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal