चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने Mi A2 और Mi A2 Lite को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इन दोनों हैंडसेट्स को मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। Mi A2 और Mi A2 Lite के यूएसबी टाइप-सी, 7.3mm मोटाई और 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 5 इनके मुख्य फीचर्स हैं। Mi A2 और Mi A2 Lite को गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। दोनों फोन्स की बैटरी को AI का इस्तेमाल कर ऑप्टिमाइज किया गया है जो 1 दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। फोन्स को अगले सॉफ्टवेयर के साथ गूगल के नए नेविगेशन सिस्टम का अपडेट मिलेगा।
Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite की कीमत और उपलब्धता:
Mi A2 के वेरिएंट और कीमत की बात करें तो 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो यानी करीब 20,000 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंटकी कीमत 279 यूरो यानी करीब 22,500 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंटकी कीमत 349 यूरो यानी करीब 28,000 रुपये है। वहीं, Mi A2 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो यानी करीब 14,500 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 229 यूरो यानी 18,500 रुपये है। दोनों ही फोन्स की फ्रांस में 27 जुलाई, स्पेन में 10 अगस्त और इटली में 8 अगस्त से बिक्री शुरू हो जाएगी। शाओमी ने दावा किया है कि Mi A2 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन Mi A2 Lite को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।
Xiaomi Mi A2 के कैमरा फीचर्स:
Mi A2 में f/1.75 अपर्चर और 1.25-माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही बेहतर लो लाइट इमेज के लिए f/1.8 अपर्चर और 2-माइक्रोन 4-इन-1 सुपर पिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इनका अपर्चर f/1.75 है। इसके अलावा AI-आधारित 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसका फ्रंट कैमरा अपर्चर f/2.2 और 1.0 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। यह फोन गूगल लेंस इंटीग्रेशन के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें बोकेह इफेक्ट भी कैमरे का एक अहम फीचर है।
Xiaomi Mi A2 के फीचर्स:
यह फोन Mi 6X का रीब्रैंडेड वर्जन है। इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080X2160 और आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 4 2.2 गीगाहर्ट्ज कोर्स और 4 1.8 गीगाहर्ट्ज कोर्स के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6 जीबी तक की LPDDR4x रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी बढ़ाया नहीं जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G, VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।
Mi A2 Lite के फीचर्स:
इस फोन में 5.84 इंच का नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का AI आधारित ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयज वन प्रोग्राम का हिस्सा है। ऐसे में इसे अपडेट जल्दी मिलेंगे