मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वयोवृद्ध नेता कैलाश जोशी एवं केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को राज्य शासन की ओर से बेदखली का नोटिस दे दिया गया है। आवास खाली कराने को लेकर यह कार्रवाई हाई कोर्ट के निर्देश पर की गई है। सरकार अब इन आवासों को नए सिरे से आवंटित करने का रास्ता निकाल रही है।
बताया जाता है कि उमा भारती ने अपने भोपाल स्थित सरकारी आवास बी-6 श्यामला हिल्स से ज्यादातर सामान उठवा लिया है, लेकिन आवास खाली करने के पहले उन्होंने अपने समर्थकों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कहा है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री जोशी को भी बेदखली का नोटिस मिल गया है। जोशी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें शासन का निर्णय मान्य है।
सूत्रों का कहना है कि जोशी के बेटे एवं शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी शासन को अपनी ओर से यह प्रस्ताव दे चुके हैं कि आवास उनके नाम पर आवंटित कर दिया जाए, जिससे परिवार को शिफ्ट नहीं करना पड़ेगा। उधर, प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री के स्तर पर कुछ रास्ता निकालने के प्रयास चल रहे हैं, ताकि ये आवास पुन: आवंटित किए जा सकें।