आठ सूत्री मांग को लेकर देशव्यापी ट्रांसपोर्ट्स की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का बड़ा प्रभाव उत्तर प्रदेश पर भी पड़ रहा है। जिससे जरूरत की चीजें जगह पर नहीं पहुंच पा रही हैं। फिलहाल खाद्य पदार्थ, डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर, दूध, चीनी तथा जीवन रक्षक दवा की गाडिय़ों को रोका नहीं गया है। कुछ दिनों बाद इसे भी रोक दिया जाएगा।
अकेले लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो ट्रांसपोर्ट नगर से पांच सौ ट्रक में से किसी भी प्रकार की आपूर्ति नहीं हो पाई है। माल की लोडिंग व अनलोडिंग बंद है। होलसेल मार्केट में माल को भेजा जाना भी बंद कर दिया गया है। लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर से करीब 100 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुकेश सिन्हा के मुताबिक प्रदेश में वाहनों को ट्रकों को निकलने नहीं दिया जाएगा। जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक कोई भी समझौता नहीं होगा।