1. पेंसिल का काला भाग किस चीज़ से बना होता है ?
जवाब- ग्रेफाइट
2. इंसान का बनाया हुआ पहले सिंथेटिक फाइबर कौन सा है ?
जवाब- नायलॉन
3. इंसानी खून,पानी से भारी होता है या हल्का ?
जवाब- खून भारी होता है
4. क्षेत्र के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
जवाब- राजस्थान
5. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है ?
जवाब- 8848 मीटर
6. भारत की सबसे तेज ट्रेन कौन सी है?
जवाब- गतिमान एक्सप्रेस (दिल्ली-आगरा)
7. चांद की रोशनी पृथ्वी तक पहुंचने में कितना वक्त लगाती है ?
जवाब- 1.3 सेकंड
8. कौन सा व्यक्ति मरने के बाद भी शमशान घाट नहीं जाता ?
जवाब- अंग्रेज या मुस्लमान क्योंकि उन्हें कब्रिस्तान में दफनाया जाता है ।