मोबाइल काल, सर्विलांस, हत्या की सुपारी, पूर्वांचल का सफेदपोश, बैंक ट्रांजेक्शन और न जाने कितनी चर्चाएं मुन्ना बजरंगी हत्याकांड को लेकर सामने आ रही हैं। इससे कहीं न कहीं कुछ संकेत भी मिल रहे हैं लेकिन इस सबके बावजूद पुलिस के हाथ कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं है। जांच में लगी क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम मोबाइल काल डिटेल के लिए दर्जनों संदिग्ध कॉल का डाटा खंगाल रही है। आठ जुलाई की रात और नौ की सुबह के बीच कई संदिग्ध कॉल की पड़ताल हो रही है। पूर्वांचल के नंबरों पर बातचीत होने की सूचना है। खाकी जांच में लगे सूत्र बताते हैं कि वारदात का सूत्रधार पूर्वांचल का एक सफेदपोश है। पुलिस जांच में 10 करोड़ रुपये की सुपारी की बात भी आ रही है। हत्या से एक दिन पहले जौनपुर के एक बैंक से करीब सात करोड़ रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ है। तीन करोड़ रुपये दूसरे बैंक से निकाले गए इसलिए सुपारी का जिक्र आ रहा है। पुलिस बैंक खातों के भी डिटेल निकलवा रही है। आला अधिकारियों की मंथन बैठकें चल रही हैं लेकिन कोई क्लू हाथ नहीं है।
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की कुछ खास बातें
- पूर्वांचल कनेक्शन की बात सामने
- जौनपुर से दस करोड़ का ट्रांजेक्शन
- सुनील के पास पहले से थी पिस्टल
- बागपत कारागार में स्टाफ की कमी
- महिला मुलाकातियों की चेकिंग नहीं
- बागपत जेल में महिला सुरक्षाकर्मी नहीं
- सीओ की पूछताछ में कुछ हाथ नहीं