तीन दिन से गर्मी से परेशान लोगों को मौसम ने कुछ राहत दी। अमूमन कम गर्म रहने वाले धर्मशाला में बारिश न होने से शरीर को झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही थी। बीती रात को हुई बारिश ने राहत दी है। बारिश के दौरान लोगों को कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। इस सीजन में अब तक हुई बारिश तेज हवाओं के साथ होती रही है, पर वीरवार देर शाम शुरू हुई बारिश के दौरान हवाएं नहीं चलीं। शाम को ढलते ही बादल आना शुरू हो गए थे। बारिश रात के वक्त शुरू हुई, जब ज्यादातर लोग घरों में पहुंच चुके होते हैं। देर रात तक बारिश होती रही।धर्मशाला के लोगों को बारिश से राहत मिली है, वहीं कांगड़ा जिला के बाकी हिस्सों में आसमान से बूंदें गिरने का इंतजार है।
धर्मशाला में भारी बारिश, गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग का कहना है कि एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मंगलवार को प्रदेश में मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। इससे शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगडा, हमीरपुर व बिलासपुर में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होगी। इस बाबत मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। बारिश का यह क्रम 15 जुलाई तक जारी रहेगा।