मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले करीब 39 घंटों से अपनी मांग पूरी न होने का दावा करते हुए उपराज्यपाल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं. पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा है.जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर की चमलियाल पोस्ट पर सीमा पार से फायरिंग की गई जिसमें एक असिस्टेंट कमांडेंट समेत बीएसएफ के चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. एक साथ पढ़िए सुबह की बड़ी खबरें.
1- 39 घंटे से LG दफ्तर में धरने पर केजरीवाल, मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन भूख हड़ताल पर बैठे
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल के बीच लंबे वक्त से चली आ रही खींचतान अब बयानबाजी के बाद सीधे एलजी दफ्तर तक पहुंच गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले करीब 39 घंटों से अपनी मांग पूरी न होने का दावा करते हुए उपराज्यपाल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं. उनके साथ तीन मंत्री भी हैं. जिनमें से सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
2- रेस 3 का सबसे बड़ा सरप्राइज रिवील, बॉक्सिंग रिंग में दिखेंगे सलमान-शाहरुख
सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान बहुत जल्द एक बार फिर से साथ में पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म रेस-3 की रिलीज के साथ ही आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान की फिल्म जीरो का टीजर वीडियो भी रिलीज किया जाएगा. खबरों की मानें तो जीरो के टीजर वीडियो में दोनों एक्टर्स साथ में नजर आएंगे. टीजर में एक सीन है जिसमें दोनों कलाकार बॉक्सिंग रिंग के भीतर खड़े हैं.
3- जम्मू के सांबा में PAK ने की गोलीबारी, असिस्टेंट कमांडेंट समेत BSF के 4 जवान शहीद
आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा है. उसने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर की चमलियाल पोस्ट पर सीमा पार से फायरिंग की, जिसमें एक असिस्टेंट कमांडेंट समेत बीएसएफ के चार सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए. बुधवार सुबह पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई गोलीबारी में पांच सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं.
4- सरकारी बंगले में तोड़फोड़ पर फंसे अखिलेश, राज्यपाल ने की कार्रवाई की सिफारिश
उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी बंगला खाली करने के दौरान वहां हुई तोड़फोड़ के आरोप पर राज्यपाल राम नाईक से प्रदेश सरकार से इस पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करने की सिफारिश की है. साथ ही इसकी जांच कराए जाने की बात भी कही है.
5- UP: मैनपुरी में बड़ा हादसा, अनियंत्रित टूरिस्ट बस पलटने से 17 की मौत, 30 घायल
उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बस राजस्थान के जयपुर से गुरसहायगंज के लिए जा रही थी. ये हादसा मैनपुरी के थाना दन्नाहार की कीरतपुर चौकी के पास हुआ है.