फ्लिपकार्ट पर ग्रैंड टीवी फेस्ट का आयोजन किया गया है. 8 जून से शुरू हुए इस फेस्ट का आज आखिरी दिन है. इस फेस्ट के दौरान टीवी और स्मार्ट टीवी मॉडलों पर डिस्काउंट, ऑफर्स और बड़ी छूट दी जा रही है. इस फेस्ट में तमाम बड़ी कंपनियों के टीवी मॉडलों को रखा गया है. साथ ही HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
टीवी मॉडलों पर दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो Vu 163cm (65) 4K स्मार्ट टीवी को 69,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. Intex Avoir टीवी मॉडलों को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमतों में ग्राहक खरीद सकते हैं. इनमें HD, FHD और स्मार्ट टीवी मॉडल्स शामिल हैं.
इसी तरह सेल में बड़ी स्क्रीन वाले टीवी मॉडलों को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है. साथ ही इसमें एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. सेल में ग्राहक HD, FHD और 4K स्मार्ट LED टीवी मॉडलों को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं.
इसके अलावा सोनी और सैमसंग जैसी चर्चित कंपनियों के अल्ट्रा HD (4K) LED टीवी मॉडल्स सेल में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं. Vu 4K स्मार्ट TV मॉडलों को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है. इसमें 127cm (50) और 140 (55) के मॉडल शामिल हैं.
इस फेस्ट के दौरान ग्राहक 80cm (32) TV मॉडलों को एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI के साथ 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इसी तरह माइक्रोमैक्स के LED TV मॉडल्स 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा पैनासॉनिक के LED टीवी मॉडल्स 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत से सेल में मौजूद हैं. इसी तरह के तमाम बड़े ऑफर्स फ्लिपकार्ट पर जाकर देखें जा सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal