देश की तेल कंपनियां 29 मई के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर रही हैं। पहले दिन जहां पेट्रोल और डीजल 1 पैसे सस्ता हुआ था वहीं 11वें दिन यह कटौती बढ़ गई है। शनिवार को देश में जहां पेट्रोल 40 पैसे सस्ता हुआ वहीं डीजल 30 पैसे सस्ता कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.02 रुपए हो गई है। वहीं डीजल 68.28 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
गौरतलब है कि सरकार यह लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान तलाश रही है। वहीं कुछ हलकों में यह मांग भी तेज हो रही है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल का हाल
अगर देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल, पटना, जलंधर और श्रीनगर में आज पेट्रोल सबस मंहगा है। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल के दाम 82.62 रुपये, पटना में 82.50, जलंधर में 82.25 रुपये और श्रीनगर में 81.43 रुपये है। इसके बाद एक लीटर पेट्रोल के दाम हैदराबाद में 81.59 रुपये, त्रिवेंद्रम में 80.14 रुपये, गंगटोक में 80.05 रुपये, जयपुर में 79.78 रुपये, गुवाहाटी में 79.19 रुपये, जम्मू 78.73 रुपये बैंगलोर में 78.27 रुपये, लखनऊ में 77.71 और पुदुचेरी में 75.80 रुपये है।
मेट्रो शहरों में एक लीटर पेट्रोल के दाम
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 77.02 रुपये है। दिल्ली में अबतक 11 दिनों में पेट्रोल 1 रुपये 41 पैसा प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। वहीं मुंबई मे आज एक लीटर पेट्रोल के दाम 84.84 रुपये है।
दिल्ली में आज एक लीटर डीजल के दाम 68.28 रुपये है। अब तक 11 दिनों में दिल्ली के भीतर डीजल के दाम 1 रुपया 3 पैसा तक कम हो चुके हैं। वहीं आज मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 72.70 रुपये है।