दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने जहां कल galaxy j3 2018, galaxy j7 2018 और गैलेक्सी ए9, गैलेक्सी ए9 स्टार लाइट को लॉन्च कर अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा प्रदान किया हैं. वहीं अब इसी के साथ अपने यूजर्स को samsung ने एक दोहरा तोहफा प्रदान किया हैं. बता दे कि शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने 3 बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की हैं.
बता दे कि कंपनी ने J-सीरीज के 3 स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी हैं. जिसमे सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ, गैलेक्सी J7 नेक्स्ट शामिल हैं. सैमसंग ने गैलेक्सी J7 डुओ की कीमत में 1000 रु की कटौती की हैं. अब आप इस स्मार्टफोन को 15,990 रुपए में अपना बना सकते हैं. इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने इसे 16,990 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में उतारा था.
सैमसंग के J7 प्राइम 2 की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन कंपनी ने 13,990 रुपए की कीमत के साथ मार्च 2018 में पेश किया था. जो कि अब 12,990 रु की कीमत के साथ खरीदा जा सकता हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत में भी कंपनी ने 1 हजार रु की कटौती की हैं. वहीं तीसरे स्मार्टफोन गैलेक्सी J7 नेक्स्ट (32 जीबी) की कीमतों में भी कंपनी ने 1000 रु की कटौती की हैं. इससे पहले भी इस फ़ोन की कीमत में 1000 रु की कटौती की गई थी. इसे 12,990 रु के साथ लॉन्च किया गया था. जिसे आप फिलहाल 10,990 में खरीद सकते हैं.