Pakistan में चायवाला काफी फेमस हुआ था. जिसका नाम अरशद खान था. वो रातोंरात मॉडल बन गया था. जिसके बाद उसने म्यूजिक एल्बम भी किया. अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का तरबूजवाले की तस्वीर वायरल हो रही है. पाकिस्तान में वो इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Parhlo.com के मुताबिक, कराची में इफतार से पहले ये शख्स तरबूट काट रहा था. उस वक्त ये तस्वीर क्लिक की गई. उसकी प्यारी मुस्कान और भूरी आंखें लोगों को काफी पसंद आ रही है.
VIDEO: पत्नी की कर रहा था सेवा, अचानक आईं मम्मी तो देखें क्या हुआ
ट्विटर पर इस शख्स की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. लड़कियां तरबूज काटते इस शख्स की तस्वीर शेयर कर रही हैं. एक महिला यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘तरबूजवाला पठान जैसा लड़का चाहिए जिंदगी में बस.’ वहीं एक यूजर का कहना है कि ”ये चायवाले से भी ज्यादा स्मार्ट है.” इस शख्स की मुस्कान के पाकिस्तानी लोग दीवाने हो चुके हैं. आइए देखते हैं लोगों ने कैसे-कैसे ट्वीट किए.
बहू ने छोटी सी बात पर की सासू मां की जमकर पिटाई, वायरल हुआ VIDEO
फेसबुक पर एक ‘तरबूजवाले’ की तस्वीर वायरल होती देखी तो उन्होंने सच्चाई बताई. मुहम्मद इंशाल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ”भाइयों ये कोई तरबूजवाला नहीं है. असल में ये मेरा दोस्त है और जल्द डॉक्टर बनने वाला है. सोशल मीडिया पर अब ये फेमस पर्सनेलिटी बन चुका है.” इस शख्स का नाम मोहम्मद ओवेज है. जो कराची के जियाउद्दीन कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे हैं.
ये तस्वीर मोहम्मद ओवेज ने फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो बनाई है और तरबूजवाला लिखकर लोगों के मजे लिए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
عائشہ’s other Tweets