पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 16वें दिन बढ़े, दिल्ली-मुंबई में नया रिकॉर्ड

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी पिछले रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और देशभर में लोग बढ़ती कीमत से परेशान हो रहे हैं. मंगलवार को लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. यह पेट्रोल का ऑल टाइम हाई स्तर है. जानिए अन्य मेट्रो शहरों का हाल..

बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.43 प्रति लीटर है तो मुंबई में 86.24 प्रति लीटर है. दूसरी तरफ डीजल के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में डीजल 69.31 प्रति लीटर तो मुंबई में 73.79 प्रति लीटर है.

रविवार को दिल्ली में पट्रोल के दाम 78 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए, वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 85.93 रुपये रही.

वहीं शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे की तेजी के साथ 77.97 प्रति लीटर पर पहुंच गई. दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 15 पैसे चढ़कर 68.90 पर पहुंच गया.

दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 77.83 प्रति लीटर तो मुंबई में 85.65 प्रति लीटर है. वहीं, डीजल के दामों में भी वृद्धि हुई है. मुंबई में डीजल के दाम 73.20 प्रति लीटर है तो दिल्ली में 68.75 प्रति लीटर है.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 68.53 रुपए प्रति लीटर थी. वहीं मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 85.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.96 रुपए प्रति लीटर थी.

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम दिनों दिन आसमान छूने का कारण रुपए के मुकाबले डॉलर का मजबूत होना है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com