गुजरात के पोरबंदर जिले में छेड़छाड़ की कथित घटना के बाद दो समुदायों के बीच संघर्ष में दो पुलिसकर्मी और कुछ स्थानीय लोग जख्मी हो गए। पोरबंदर की पुलिस अधीक्षक शोभा भुटाडा ने रविवार को कहा कि कल रात कीर्ति मंदिर इलाके में संघर्ष हुआ।
पुलिस को छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले
लड़ाई के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने कहा कि संघर्ष तब शुरू हुआ, जब एक समुदाय के कुछ लोगों ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक दावे की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों समुदायों की तरफ से भारी भीड़ इकट्ठी हुई और उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कुछ अन्य लोगों को भी मामूली रूप से चोट आई है। पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया। इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal