सलमान खान इस काम में नंबर वन रणवीर सिंह को दी मात

बॉलीवुड के इतिहास में अब तक रणवीर सिंह और वाणी कपूर का गाना सबसे अधिक देखा जाने वाला गाने का रिकॉर्ड बना चुका था लेकिन अब वो रिकॉर्ड टूट गया और सलमान खान ने ये कारनामा कर दिखाया है।

साल 2016 में आई रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे के गाने ‘नशे सी चढ़ गई है’ को यू ट्यूब पर सबसे अधिक बार देखा गया था और इसे सबसे अधिक बार देखे जाने का खिताब मिला। यू-ट्यूब के मुताबिक इस गाने को 423 मिलियन बार देखा गया लेकिन अब इस गाने को टाइगर ज़िंदा है के गाने ‘स्वैग से स्वागत’ ने पीछे छोड़ दिया है। 

सलमान खान और कटरीना कैफ पर फिल्माए गए इस गाने को अब तक 425 मिलियन बार देखा जा चुका है। और इस कारण इस गाने को अब नंबर वन की पोजीशन मिल गई है। बेफिक्रे के उस गाने को विशाल शेखर ने कम्पोज़ किया था और अरिजीत सिंह के साथ कार्लिसा मोंटेरिओ ने गाना था। टाइगर ज़िंदा का स्वैग गाना भी विशाल शेखर ने ही बनाया है और इसे विशाल के साथ नेहा भसीन ने गाया है।

लुइस फ़ोन्सी का डेस्पासितो 5. 15 बिलियन व्यूज़ के साथ दुनिया में नंबर वन पर है। सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है पिछले साल रिलीज़ हुई थी और इसके जरिये सलमान तीसरी बार 300 करोड़ क्लब में शामिल हुये। इस साल ईद के मौके पर उनकी रेस 3 रिलीज़ हो रही है जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नाडिस , बॉबी देओल और अनिल कपूर हैं। सलमान उसके बाद दबंग 3 और भारत में भी नज़र आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com