हाल ही में सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले कनाडाई अभिनेता रयान रेनाल्ड्स ने कुछ बातें की हैं और उन्होंने अपने किरदार के बारे में भी बहुत कुछ बताया हैं. जी हाँ, कुछ समय पहले ही कनाडाई अभिनेता रयान रेनाल्ड्स ने अपने किरदारों को लेकर कहा कि वह अपने किरदार की वजह से निजी ज़िंदगी में काफी भावुक हैं उन्होंने अब तक जितने भी सुपरहीरो के किरदार निभाएं हैं उन सभी से वह निजी जिंदगी में काफी प्रेरित हैं और उनके लिए काफी भावुक भी हैं.
रयान रेनाल्ड्स ने कहा कि जब भी उनकी पत्नी उनके सामने प्यार जताती हैं तो वह फिल्म में अपने किरदार सुपरहीरो की तरह ही भावुक हो जाते हैं और साथ ही काफी रोमांटिक भी. रयान रेनाल्ड्स ने सोमवार को फिल्म ‘डेडपूल-2’ के प्रीमियर के दौरान यह सभी बातें की और उस समय उनकी पत्नी भी उनके साथ थी. आप सभी को बता दें कि रयान रेनाल्ड्स की पत्नी का नाम ब्लेक लाइवली हैं जो एक बेहतरीन मॉडल हैं. रयान रेनाल्ड्स और ब्लैक लाइवी दो बेटियों के माता-पिता हैं. रयान रेनाल्ड्स ने बताया कि वह हमेशा से ही भावुक रहे हैं फिर वो बचपन हो, मूवी हो या रियल लाइफ. रयान रेनॉल्ड्स को आप सभी ने साल 2016 में आई डेडपूल में देखा होगा.