दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में लगे एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामना आया है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सामने लगे एटीएम से 500-500 के नकली नोट निकले।पीड़ित एनडीएमसी का कर्मचारी है। पुलिस नोट जब्त कर मामले की जांच कर रही है। सोमवार शाम ड्यूटी के बाद एनडीएमसी कर्मी प्रमोद कुमार व रवि दत्त नोएडा स्थित घर जा रहे थे। 

प्रेस क्लब के नजदीक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम देखकर रवि दत्त ने पैसे की जरूरत बताई। इसके बाद दोनों ने एटीएम से दस हजार रुपये निकाले। नकदी हाथ में आने पर 500 का एक नोट जला हुआ दिखा
इससे दोनों को आशंका हुई और उन्होंने सभी नोटों की जांच की। प्रमोद कुमार ने बताया कि 100-100 के पांच नोट व पांच सौ के एक नोट को छोड़कर सभी नकली मिले। गार्ड से इसकी शिकायत करने पर उसने नोट बदलवाने की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गया। इसके बाद दोनों पीड़ितों ने पीसीआर को कॉल की।
एटीएम पर तैनात गार्ड ने बताया कि दोनों नोट निकालने एटीएम के अंदर गए थे। लौटने पर उन्होंने नकली नोट होने की बात कही। उसे नहीं पता कि नोट नकली नोट कहां से आए। इस पर प्रमोद ने गुस्से में कहा कि नकली नोट उनके पास कहां से आ सकते हैं।
इसके बाद गार्ड से कहासुनी के बाद दोनों ने पीसीआर कॉल की। पुलिस ने नोट जब्त कर लिए है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इससे पता चलेगा कि नकली नोट एटीएम में कहां से आए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal