एसएससी पेपर लीक मामला: गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार!

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ऑनलाइन एसएससी पेपर लीक रैकेट के सरगना हरपाल सिंह को दबोच लिया है। यह इस मामले में 10वीं गिरफ्तारी है। बताया जा रहा है कि अपराध शाखा ने गांधी नगर स्थित उसके घर से करीब 50 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

 

अपराध शाखा के इंस्पेक्टर आशीष ने बताया कि आरोपी हरपाल (33) आयकर विभाग में अपर डिविजन क्लर्क है। उसने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन नकल रैकेट ऑपरेट करता था और परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को नकल करवाता था। पुलिस ने ऑनलाइन नकल करवाने वाली दिल्ली के तीन निजी संस्थानों का भी पता लगाया है।

4 से 27 मार्च 2018 तक हुई एसएससी की सीएचएसएल परीक्षा का पेपर ऑनलाइन लीक हुआ था। कंप्यूटर पर टीम व्यूअर सॉफ्टवेयर के जरिये परीक्षा केंद्रों में हाईटेक तरीके से नकल कराई गई थी। पुलिस इस मामले में 9 लोगों सोनू, गौरव, अन्नू, दूरेज अली, दीपक, कुशल नेगी, अजय, परमजीत और नीरज को गिरफ्तार कर चुकी है। सोनू गिरोह के सरगना हरपाल का साला है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com