अगर आपको भी घर पर सामान तैयार करने का शौक है तो अब अपने इस शौक से आप कमाई भी कर सकते हैं. आप कोई भी हैंडीक्रॉफ्ट, फुटवियर या कोई कपड़ा तैयार कर उसकी ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नहीं है, यह काम आप महज 1 डॉलर यानी करीब 66 रुपये के भुगतान पर शुरू कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आप 66 रुपये चुकाकर अपनी दुकान शुरू कर सकते हैं. यह ऑफर इंटरनेशनल ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमैटिक की तरफ से दिया गया है.
इन्वेंट्री को खुद मैनेज कर सकेंगे
इस ऑफर में कंपनी आपको अपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के साथ ही आप अपनी इन्वेंट्री को भी खुद ही मैनेज कर सकेंगे. शॉपमैटिक की तरफ से ऑर्डर लेने और उन ऑर्डर को प्रोसेस करने में भी मदद की जाएगी. शॉपमैटिक ने यह ऑफर छोटे कारोबारियों का बिजनेस बढ़ाने के लिहाज से किया है. दरअसल कंपनी की तरफ से ‘इंस्पायरिंग एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम’ शुरू किया गया है.
यह है कंपनी का ऑफर
‘इंस्पायरिंग एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम’ के तहत अगर आप भी शॉपमैटिक पर अपना ऑनलाइन स्टोर बनाते हैं तो इसके लिए आपको शुरू के तीन महीने के लिए महज 1 डॉलर यानी करीब 66 रुपये का भुगतान करना होगा. चौथे महीने से आपको इसे लिए हर महीने 20 डॉलर (करीब 1300 रुपये) चुकाने होंगे. कंपनी का मानना है कि कोई भी नया ऑनलाइन स्टोर शुरू करने वाला व्यक्ति शुरुआती तीन महीने में अपने कारोबार को जमा सकता है.
इस बारे में कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ अनुराग अवुला का कहना है कि देश में कई लोगों के पास अच्छे बिजनेस आइडिया हैं. ये लोग मेहनत और समय देकर अच्छा प्रोडक्ट भी तैयार कर सकते हैं. ऐसे लोगों को ई-कॉमर्स की तरफ से आने वाली दिक्कतों को खत्म करने के लिए यह ऑफर निकाला गया है. उन्होंने बताया कि इस पहल से खुद का प्रोडक्ट तैयार करने वाले लोगों को बढ़ावा मिलेगा.