सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 35160 पर, और निफ्टी 10739 पर बंद!

सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 35160 पर, और निफ्टी 10739 पर बंद!

शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 191 अंक की तेजी के साथ 35160 के स्तर पर और निफ्टी 47.50 अंक की बढ़त के साथ 10739 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। आज के सत्र में सेंसेक्स ने 35000 का और निफ्टी ने 10700 का आंकड़ा पार कर लिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मि़डकैप इंडेक्स 0.84 फीसद और स्मॉलकैप 1.34 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 35160 पर, और निफ्टी 10739 पर बंद!

पीएसयू बैंक के शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक के शेयर्स में देखने को मिली है। वहीं, बैंक (0.54 फीसद), ऑटो (0.38 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.57 फीसद), एफएमसीजी (1.19 फीसद), आईटी (1.39 फीसद), मेटल (0.29 फीसद), फार्मा (0.82 फीसद), पीएसयू बैंक (1.73 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.23 फीसद) और रियल्टी (1.58 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

येस बैंक टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स में 33 हरे निशान में, 16 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी येस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, टीसीएस, कोटक बैंक और एशियन पेंट के शेयर्स में हुई। वहीं, गिरावट एक्सिस बैंक, यूपीएल, रिलायंस, इंफ्राटेल और गेल के शेयर्स में हुई।

शुरुआती मिनटों में

सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205 अंक की तेजी के साथ 35175 के स्तर पर और निफ्टी 14 अंक की तेजी के साथ 10707 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.37 फीसद और स्मॉलकैप में 0.54 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल

वैश्विक बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.66 फीसद की बढ़त के साथ 22467 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 3082 केस्तर पर, हैंगसैंग 1.50 फीसद की बढ़त के साथ30744 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.61 फीसद की बढ़त के साथ 2507 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 24311 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.11 फीसद की बढ़त के साथ 2669 के स्तर पर और नैस्डैक 0.02 फीसद की बढ़त के साथ 7119 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

PSU बैंक शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.67 फीसद), ऑटो (0.70 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.80 फीसद), एफएमसीजी (0.27 फीसद), आईटी (0.55 फीसद), मेटल (0.14 फीसद), फार्मा (0.64 फीसद), पीएसयू बैंक (1.39 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.49 फीसद) और रियल्टी (0.68 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

एक्सिस बैंक टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 35 हरे निशान में और 15 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, एसबीआईएन, आइसीआइसीआइ बैंक, हिंदपेट्रो और सनफार्मा के शेयर्स में है। वहीं गिरावट एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, मारुति और विप्रो के शेयर्स में है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com