दिग्गज भारतीय अभिनेत्री, नृत्यांगना और 100 साल की उम्र के बाद भी जलवा दिखाने वाली जोहरा सहगल का जन्म साल 27 अप्रैल 1912 को यूपी के सहारनपुर में हुआ था. वो एक पारंपरिक मुस्लिम परिवार में जन्मी थीं. साल 1942 में उन्होंने एक हिंदू और अपने से 8 साल छोटे युवक से शादी की थी.
वो लाहौर के क्वीन मैरी कॉलेज से पढ़ी थीं, जहां पर्दा रखा जाता था. 1930 में उन्होंने ब्रिटेन के एक एक्टर के साथ ट्रेनिंग की और मॉडर्न डांस में प्रशिक्षण के लिए जर्मनी चली गईं.
जोहरा ने अपने करियर की शुरुआत 1935 में बतौर डांसर उदय शंकर के साथ की थी. जोहरा ने 1946 में पहली फिल्म ‘धरती के लाल’ में अभिनय किया, लेकिन 80 साल की उम्र के बाद उन्होंने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं कीं.
80 साल की उम्र में कैंसर को दी मात
जब वो 80 साल की थीं, तब उन्होंने कैंसर को शिकस्त दी थी. इसके बाद उन्होंने चीनी कम, दिल से, बेंड इट लाइक बेकहम और सांवरिया फिल्मों में काम किया. उन्होंने बाजी, सीआईडी, आवारा और नौ दो ग्यारह जैसे सुपरहिट फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की.
जब वो 102 साल की हुईं तो उम्र में वो भारतीय सिनेमा से भी आगे निकल गई. उन्हें साल 1998 में पद्मश्री और साल 2010 में पद्मविभूषण से नवाजा गया था. 10 जुलाई 2014 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.