24 अप्रैल का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं। न सिर्फ देश बल्कि क्रिकेट खेले जाने वाले दुनिया के हर कोने में तेंदुलकर का नाम बड़ी अदब से लिया जाता है। बेहद कम लोगों को पता है कि सचिन के साथ-साथ आज एक और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का भी जन्मदिन होता है। अब इसी क्रिकेटर के जन्मदिन पर किया गया एक बर्थडे विश सचिन के फैंस को नागवार गुजर रहा है।
दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग को बर्थडे विश करने के लिए एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें फ्लेमिंग अपनी इनस्विंग पर जिस बल्लेबाज को बोल्ड करते नजर आ रहे हैं वह सचिन तेंदुलकर हैं। भारतीय फैंस का कहना है कि फ्लेमिंग को बर्थडे विश करना तो सही है लेकिन सचिन को बोल्ड करने वाला वीडियो ही क्यों शेयर किया गया।
24 अप्रैल 1970 को जन्मे डेमियन फ्लेमिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 20 टेस्ट में 75 विकेट और 88 वनडे में 134 विकेट लिए हैं। अब सचिन के फैंस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस हरकत से बेहद गुस्से में हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए अब भारतीय फैंस सचिन की 1998 में शारजाह में डेमियन फ्लेमिंग की धुनाई का वीडियो शेयर कर रहे हैं।
कुछ फैंस ने लिखा कि, ‘क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ के जन्मदिन पर बॉल टेंम्परिंग वाला वीडियो शेयर करेगा।’ अगली स्लाइड में देखिए भारतीय फैंस का गुस्सा…
‘क्या आप स्टीव स्मिथ के बर्थडे पर बॉल टैम्परिंग वाला वीडियो शेयर कर सकते हैं?’
‘सचिन के बर्थडे पर फ्लेमिंग की धुनाई की वीडियो भी शेयर करें’