कठुआ कांड: मंत्री-विधायकों को भाजपा ने दिए चुप्पी साधने के आदेश

कठुआ कांड: मंत्री-विधायकों को भाजपा ने दिए चुप्पी साधने के आदेश

बहुचर्चित कठुआ कांड पर प्रदेश के भाजपा नेताओं व मंत्रियों को चुप्पी साधने की हिदायत दी गई है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं, मंत्रियों और विधायकों से कहा कि इस मामले में वह न कोई बयान दें, न जनसभा करें और न कोई प्रदर्शन करें।कठुआ कांड: मंत्री-विधायकों को भाजपा ने दिए चुप्पी साधने के आदेश

त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों, विधायकों व मंत्रियों की बुलाई गई बैठक में खन्ना ने कहा कि कठुआ कांड का मामला अब कोर्ट में लंबित हैं। ऐसे में अब न तो सीबीआई जांच की मांग की जाएं और न ही किसी का पक्ष लिया जाए। कानून को अपना काम करने दिया जाए।  उन्होंने कहा कठुआ मामले के बाद से कुछ तत्त्व हालात बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। गोवंश के बध की घटनाएं भी इस ओर ही इशारा कर रही है। ऐसे में पार्टी नेता, विधायक और मंत्री संयम बरते और प्रदेश नेतृत्व की अनुमति के बिना कोई बयान न दें। 

हालात को दुरुस्त करने के लिए जरूरी हैं कि शरारती तत्त्वों के उकसाने की कार्रवाई पर शांत रहा जाए। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सत शर्मा, महासचिव संगठन अशोक कौल, स्वास्थ्य मंत्री शाम चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता, महासचिव डा. नरेंद्र सिंह, पवन खजूरिया, हरिंद्र गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री प्रकाश गंगा, पार्टी के विधायक, मंत्री व कार्यालय पदाधिकारी मौजूद रहे। 

लाल सिंह नहीं पहुंचे बैठक में 
कठुआ कांड में एक पक्ष की रैली में हिस्सा लेने पर इस्तीफा देने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री लाल सिंह बैठक में मौजूद नहीं रहे। हालांकि इसी मामले में इस्तीफा देने वाले अन्य पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा बैठक में उपस्थित रहे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com