शहीद निलेश का शव पहुंचा अखंडनगर, पिता बोले-सीएम योगी के आने पर ही करेंगे बेटे का अंतिम संस्कार
April 3, 2018
उत्तरप्रदेश, बड़ीखबर
शोपिया में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए ग्रेनेडियर निलेश सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब उनके पैतृक आवास अखंडनगर, सुल्तानपुर लाया गया। शव के पहुंचते ही पूरा गांव ‘निलेश सिंह अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा।
शहीद निलेश के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आसपास के इलाकों से भी हजारों की संख्या में लोग अखंडनगर पहुंचे।
लोगों ने शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रखी थी। लेकिन मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के न पहुंचने पर शहीद के परिजन समेत ग्रामीण भड़क उठे।
शहीद निलेश के पिता रामप्रसाद का कहना है कि अब बेटे का अंतिम संस्कार तभी करेंगे जब सीएम योगी आएंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपिया जिले में रविवार को आतंकियों से मुठभेड़ में सुल्तानपुर के जांबाज ग्रेनेडियर निलेश सिंह शहीद हो गए। ये मुठभेड़ शोपिया के कचदूरा इलाके में हुई थी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि सरकार दु:ख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। शहीद के गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा और प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री और अधिकारी अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे।
2018-04-03