टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 ने दो दिन में 45 करोड़ रुपये की कमाई करके ट्रेड पंडितों को हैरान कर दिया है. इस फिल्म ने सभी के अनुमान को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन ही 25 करोड़ की कमाई कर ली थी. पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड सामने आते ही ये पद्मावत को पीछे छोड़ते हुए साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि फिल्म ने शुक्रवार 25.10 करोड़ रुपये और शनिवार 20.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. बागी 2 एक लॉटरी साबित हुई है. सबको हैरान कर दिया है.
विदेशों में कमाई
फिल्म विदेश में भी रिलीज हुई है और अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म भारत के अलावा 45 अन्य देशों में रिलीज हुई है. विदेश में इसे 625 स्क्रीन मिले हैं. फिल्म ने यूनाइटेड अरब अमीरात में अच्छी कमाई की है. वहां पहले दिन का कलेक्शन 2.11 करोड़ रुपये है. विदेश में फिल्म में 4 से 5 करोड़ की कमाई पहले दिन की. ये फिल्म यूएई में फॉक्स स्टार स्टूडियोज की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
विदेश में स्क्रीनिंग:
ऑस्ट्रेलिया (29 स्क्रीन्स)
न्यूजीलैंड (16 स्क्रीन्स)
यूके (50 स्क्रीन्स)
यूएसए (78 स्क्रीन्स)
कनाडा (22 स्क्रीन्स)
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर टाइगर श्रॉफ को लेकर एक बड़ी बात कही है जिसे जानकर शायद टाइगर खुद पर गर्व करें. अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा, ‘बॉलीवुड को अब से गर्व के साथ कह सकता है कि अब उसके पास भी अपना ‘टोनी जा’ है.’ बता दें टोनी जा इंटरनेशल मार्शियल आर्ट्स एक्टर हैं. वह थाई मार्शल आर्टिस्ट, एक्टर, एक्शन कोरियोग्राफर, स्टंटमैन, निर्देशक, और बौद्ध भिक्षु हैं. अक्षय ने अपने ट्वीट में टाइगर की तुलना उनसे की है.