हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म हिचकी बेहद चर्चा में है, चर्चा में रहने का कारण है फिल्म का विषय और लीड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग. ऐसे में आपको बताते है, रानी मुखर्जी की 1996 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ भी ऐसे ही एक सोशल मुद्दे पर बनी है, जिसमे रानी मुखर्जी का अभिनय देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
यौन शोषण पर बनी फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ 1996 में अशोक गायकवाड़ ने निर्देशित की थी, जिसमें रानी के अपोजिट शादाब खान विलेन के किरदार में थे. स्त्री प्रधान इस फिल्म में यौन शोषण का एक बड़ा मुद्दा उठाया गया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा भी था. फिल्म में कोर्ट के सभी सीन्स में रानी मुखर्जी के डायलॉग से दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे.
वैसे अब काफी सालों बाद बड़े पर्दे वापसी कर रही रानी की फिल्म हिचकी भी सोशल मुद्दे पर ही बनी है जिसमे रानी को हिचकी की एक बीमारी होती है लेकिन उससे संघर्ष कर वह बच्चों को पढ़ाने का काम करती है. रानी की इस फिल्म के बाद एक बार रानी ने अपनी काबिलियत को सबके सामने जाहिर कर ये बता दिया कि वह किसी से कम नहीं है.