आईबीएम ने दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर तैयार किया है। कंपनी का कहना है कि यह सबसे छोटे इस कंप्यूटर में एक चिप के अंदर ही प्रोसेसर, मेमोरे से सारे सिस्टम मौजूद होंगे। इस कंप्यूटर की साइज कंपनी के दावे के मुताबिक वन स्वॉयर मिलीमीटर यानी नमक के एक दाने के बराबर है और यह अगले 5 सालों में बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
इस कंप्यूटर की कीमत 10 रुपये से भी कम होगी। कंपनी ने पेश करते हुए बताया कि इसे क्रिप्टो एंकर प्रोग्राम के तहत तैयार किया है और यह एंट्री फ्रॉड कंप्यूटर होगा यानी इसकी मदद से कंपनी से लेकर बाजार तक पहुंचने वाले प्रोडक्ट्स पर पूरी नजर रखी जा सकेगी।
इसका इस्तेमाल सप्लाई चेन में होगा ताकि होने वाली चोरी को रोका जा सके। बता दें कि उत्पाद संबंधी चोरियों से हर साल वैश्विक अर्थव्यवस्था को 600 अरब डॉलर का भारी भरकम नुकसान पहुंचता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट है।