अगर हस्‍तरेखाओं में दिखे ये संयोग, तो आपको हो सकती हैं ये बड़ी बीमारी..

अगर हस्‍तरेखाओं में दिखे ये संयोग, तो आपको हो सकती हैं ये बड़ी बीमारी..

ऐसे जान सकते हैं कि आपको हो सकता है पथरी का रोग

आरोग्‍य और ज्‍योतिष विज्ञान के बीच गहरा संबंध होता है। ज्‍योतिष की ही एक विधा है हस्‍तरेखा विज्ञान। इसे सामुद्रिक शास्‍त्र भी कहते हैं। इन हस्‍तरेखाओं के माध्‍यम से आप भविष्‍य में आपको होने वाले विभिन्‍न रोगों के बारे में जान सकते हैं। ऐसा ही एक रोग है पथरी। आज हम आपको बता रहे हैं हस्‍तरेखाओं के ऐसे संयोग के बारे में जिनको देखकर आप जान सकते हैं कि आपको पथरी होगी या नहीं…अगर हस्‍तरेखाओं में दिखे ये संयोग, तो आपको हो सकती हैं ये बड़ी बीमारी..

हृदय रेखा हो ऐसी

यदि आपकी हृदय रेखा अस्‍पष्‍ट हो और उसकी दिशा बहुत ज्‍यादा समझ न आए तो आपको भविष्‍य पथरी की समस्‍या हो सकती है।

मस्‍तक रेखा यहां आकर टूट जाए

यदि आपकी हथेली में मस्‍तक रेखा शनि पर्वत के नीचे आकर टूटती हुई प्रतीत हो तो समझ लीजिए आप जल्‍द ही पथरी के रोग से घिर सकते हैं।

चंद्र पर्वत हो ऐसा

यदि आपके हाथ में चंद्र पर्वत पर आड़ी-तिरछी रेखाएं हों तो ऐसे में आपको सावधान हो जाने की जरूरत है और आप कभी भी पथरी के रोग से घिर सकते हैं।

मस्‍तक रेखा यदि ऐसे घूम जाए तो

यदि आपकी हथेली में कुछ ऐसा संयोग देखने को मिले कि मस्‍तक रेखा घूमकर चंद्र पर्वत तक चली जाए और वहां एक नक्षत्र भी मौजूद हो तो ऐसे में आपको पथरी की बीमारी हो सकती है।

हृदय रेखा देखने में हो ऐसी

यदि आपकी हृदय रेखा देखने में जंजीर जैसी प्रतीत हो तो आपको संभल जाना चाहिए। भविष्‍य में आपको भी पथरी हो सकती है।

मस्तिष्‍क रेखा की समाप्ति हो ऐसे

यदि आपकी हथेली में मस्तिष्‍क रेखा की समाप्ति चंद्र पर्वत के एक नक्षत्र पर हो रही हो तो, आप अपने खान-पान का विशेष ध्‍यान रखना शुरू कर दें और ऐसी चीजें खाना एकदम बंद कर दें, जिनसे पथरी हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com