किशमिश खाने के तो बहुत सारे फायदे जानते होंगे आप, लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि किशमिश का पानी भी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हैरान हो रहे हैं न आप, पर यह एक दम सच है। किशमिश को अगर पानी में डालकर 20 मिनट तक उबाला जाए और इसे रातभर रखने के बाद सुबह पिया जाए तो इसके कई फायदे होते हैं।
-रोजाना सुबह के समय किशमिश के पानी को पीने से कब्ज, एसिडिटी और थकान से छुटकारा मिलता है।
-पाचन संबंधी समस्याओं के लिए किशमिश का पानी बहुत लाभदायक है। यह हमारे पाचन तंत्र को ठीक रखने में मदद करता है।
-किशमिश का पानी कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रित रखता है। साथ ही यह आपके शरीर में ट्राईग्लिसेराइड्स के स्तर को कम करने में मदद करता है।
-त्वचा पर होने वाली झुर्रियों को तेजी से कम करने के लिए भी किशमिश का पानी बहुत मददगार साबित होता है।